
Nainital: School: Closed: Animal: नैनीताल जिले के पर्वतीय क्षेत्रों में मानव और वन्यजीवों के बीच बढ़ते टकराव ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। धारी, ओखलकाण्डा और रामगढ़ विकासखण्डों से आदमखोर वन्यजीव की सक्रियता की लगातार सूचनाएं मिलने के बाद जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए शैक्षणिक गतिविधियों को अस्थायी रूप से रोकने का निर्णय लिया है।
इन क्षेत्रों की दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण बच्चों को स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों तक पहुंचने के लिए जंगलों, सुनसान रास्तों और पगडंडियों से होकर गुजरना पड़ता है। इससे विशेषकर छोटे बच्चों और स्कूली छात्रों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है।
बच्चों की जान–माल की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत धारी, ओखलकाण्डा और रामगढ़ में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) तथा आंगनवाड़ी केंद्रों में 19 जनवरी 2026 से 21 जनवरी 2026 तक तीन दिन का अवकाश घोषित किया है।
प्रशासन ने संबंधित विभागों और विद्यालय प्रबंधन को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस अवधि में किसी भी बच्चे को स्कूल या आंगनवाड़ी केंद्र में न बुलाया जाए। साथ ही वन विभाग, पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमों के साथ समन्वय कर हालात की लगातार निगरानी की जा रही है।
जिला प्रशासन का कहना है कि स्थिति सामान्य होने पर आगे का निर्णय लिया जाएगा और इसके लिए अलग से आदेश जारी किए जाएंगे। फिलहाल प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है।






