Uttarkashi News

उत्तराखंड: सच में देवदूत हैं SDRF के जवान, नदी के तेज बहाव में फंसे दो लोगों की ऐसे बचाई जान


Uttarkashi news: इन दिनों उत्तराखंड मे भारी बारिश का कहर जारी है। जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश के चलते नदी, नाले उफान पर हैं। नदी, नालों के उफान पर आने से कई लोगों इसमें फंस भी जा रहे हैं। ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली घटना उत्तरकाशी से सामने आ रही है। जहां उत्तरकाशी चिन्यालीसौड़, आर्च पुल के पास बीच भागीरथी नदी में 2 लोग फंस गए। फंसे हुए दोनों लोगों को राज्य आपदा मोचन बल ने सकुशल रेस्क्यू किया। ( SDRF team rescued two people )

एसडीआरएफ टीम ने ऐसे बचाई जान

बता दें कि सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों ने जिला आपदा प्रबंधन को सूचना मिली की आर्च पुल, चिन्यालीसौड़ के पास नदी के बीच में दो लोग फंसे हुए है। जो तेज बहाव के कारण वहां से निकल नहीं पा रहे हैं। सूचना मिलते ही पोस्ट चिन्यालीसौड़ से उप निरीक्षक सचिन रावत के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम मय राफ्ट और आवश्यक उपकरणों के साथ तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई। और एसडीआरएफ टीम ने राफ्ट की सहायता से नदी के बीच में पहुंचकर फंसे हुए दोनों लोगों को रेस्क्यू कर नदी से सुरक्षित बाहर निकाला। इनकी पहचान विजय भूषण पुत्र इंद्रदेव नौटियाल ग्राम तुल्याड़ा सुनारगांव और किशोरी लाल पुत्र बड़की लाल निवासी सिगोट डुंडा उत्तरकाशी के रूप में हुई है। ( SDRF team rescued two people from river in uttarkashi )

Join-WhatsApp-Group

To Top