
Uttarakhand News : Haridwar : Laksar, Firing Incident : Police Action : हरिद्वार के लक्सर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब फ्लाईओवर पर पेशी के लिए ले जाए जा रहे बदमाश विनय त्यागी को दो हमलावरों ने गोली मार दी। अचानक हुए इस हमले से पुलिस और राहगीरों में हड़कंप मच गया। घायल विनय त्यागी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया…जहां उसका इलाज जारी है।
इस मामले में हरिद्वार पुलिस ने तेजी दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सन्नी यादव उर्फ शेरा और अजय के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद कर लिए हैं। दोनों आरोपी खानपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव से पकड़े गए।
हालांकि शुरुआती जांच में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है। पेशी के दौरान सुरक्षा में चूक पाए जाने पर हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सख्त कार्रवाई करते हुए एक दरोगा और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। वहीं सूझबूझ दिखाते हुए घायल विनय त्यागी की जान बचाने और समय पर अस्पताल पहुंचाने वाले एक पुलिसकर्मी और वाहन चालक को इनाम देने की घोषणा की गई है।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि सन्नी उर्फ शेरा पहले विनय त्यागी की गैंग में शामिल था। बाद में पैसों को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया, जो दुश्मनी में बदल गया। इसी रंजिश के चलते सन्नी ने अपने साथी अजय के साथ मिलकर जानलेवा हमला किया। दोनों आरोपी हार्डकोर अपराधी हैं और उनके खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।
घटना के बाद दोनों हमलावर बाइक छोड़कर फरार हो गए थे, जिसके बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। पुलिस की पांच टीमों और पीएसी की तैनाती के बाद आरोपियों को दबोच लिया गया। पुलिस अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। अगर वारदात में किसी और की भूमिका सामने आती है….तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कोर्ट ले जाते समय सुरक्षा में कहां और कैसे चूक हुई….ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।






