National News

ये देखिए…नए साल पर यहां 35 करोड़ की शराब बिक्री ने तोड़े पुराने रिकॉर्ड

Ad

Noida New Year Celebration : Liquor Sale Record : Excise Department : Gautam Buddh Nagar : UP News : नए साल की खुशियों में नोएडा के लोग इस बार जश्न मनाने में बिल्कुल पीछे नहीं रहे। नववर्ष के मौके पर शहर में जमकर जाम छलका और शराब की बिक्री ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। आबकारी विभाग के अनुसार, इस बार शराब की बिक्री पिछले वर्षों की तुलना में कई गुना बढ़ गई है।

आबकारी अधिकारियों ने कहा कि सिर्फ दो दिनों में हुई शराब बिक्री ने नए कीर्तिमान स्थापित कर दिए। गौतमबुद्ध नगर जिला प्रदेश में सबसे ज्यादा शराब बिक्री वाला जिला बनकर सामने आया है। बढ़ती मांग को देखते हुए आबकारी विभाग ने अपने सभी आउटलेट्स पर कड़ी निगरानी रखी और हर स्तर पर व्यवस्थाएं मजबूत की गईं।

नए साल को लेकर आबकारी विभाग पहले से पूरी तरह तैयार था। विभाग के अधिकारी सुबोध कुमार ने कहा कि इस बार जिस स्तर पर बिक्री हुई है…उससे साफ है कि नोएडा वासियों ने नए साल के जश्न में कोई कमी नहीं छोड़ी। लोगों ने बड़ी संख्या में शराब की खरीदारी की, जिससे बाजारों और दुकानों पर रौनक बनी रही।

इस दौरान शराब की बिक्री सिर्फ मात्रा में ही नहीं बढ़ी…बल्कि नकदी के मामले में भी नया रिकॉर्ड बना। अधिकारियों के मुताबिक करीब 35 करोड़ रुपये की शराब बिक्री हुई…जबकि चार लाख लीटर से अधिक शराब दो दिनों में बिक गई। इसने नए साल के उत्सव को और भी भव्य बना दिया।

आबकारी विभाग का कहना है कि इस साल नए साल पर शराब की मांग में जो उछाल देखने को मिला है…वह पिछले कई वर्षों में नहीं देखा गया। नोएडा के लोगों ने बड़े पैमाने पर शराब खरीदकर यह साबित कर दिया कि नववर्ष का जश्न यहां पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top