Uttarakhand News

उत्तराखंड:संगम पर सेल्फी लेने पहुंचा सैलानी नदी में डूबा,दो दिन से नहीं मिली बॉडी


उत्तराखंड:संगम पर सेल्फी लेने पहुंचा सैलानी नदी में डूबा,दो दिन से नहीं मिली बॉडी

कर्णप्रयाग: अनलॉक प्रक्रिया शुरू होने के बाद पर्यटकों की आवाजाही में एकाएक इजाफा हुआ है। कई लोग पर्यटन स्थलों में घूमने पहुंच रहे हैं। राज्य में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने के साथ ही दुर्घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही हैं। बीते सोमवार को कर्णप्रयाग में अलकनंदा संगम में सेल्फी खींचने के दौरान चारों युवकों में से एक युवक जो नदी में उतरा हुआ था, उसका पांव फिसल गया और वह सीधा नदी के अंदर जा गिरा। यह देख दोस्तों समेत वहां मौजूद लोगों में अफताफरी का माहौल बन गया। दोस्त को बचाने के लिए दोस्तों ने नदी में छलांग लगा दी, मगर वह उसे बचाने में कामयाब नहीं हो पाया और युवक बह कर आगे चला गया। बता दें 24 घंटे से अधिक समय से युवक लापता है। उसकी खोजबीन के लिए रेस्कयू ऑपरेशन चलाया जा रहा है मगर अभी तक युवक का पता नहीं लगा है।

यह भी पढ़े:45 वर्षीय साधु की हत्या, साधु के कमरे से मिली शराब की बोतले

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़े:हल्द्वानी:शादी से घर लौट रहे एक युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, दो माह पहले हुई थी शादी


जानकारी के अनुसार स्वतंत्र प्रिय सिंह नामक एक युवक अपने तीन दोस्तों के साथ चमोली के औली भ्रमण में पहुंचा था। औली से घूम कर युवक वापस कर्णप्रयाग से लौट रहे थे और वे कर्णप्रयाग में अलकनंदा और पिंडर नदी के संगम पर फोटो खींचने के लिए रुके। इस दौरान जैसे ही स्वतंत्र प्रिय सिंह सेल्फी लेने पानी में उतरा तो उसका पैर फिसल गया और वह पानी में डूबने लगा। उसे डूबता देख अन्य दोस्तों ने उसको बचाने की कोशिश की, मगर तेज बहाव के कारण उसे बचा नहीं पाए और स्वतंत्र सिंह बह गया। अंधेरा अधिक होने के कारण बीते सोमवार को पुलिस द्वारा रेस्क्यू अभियान रोक दिया गया था। सोमवार सुबह फिर से एसडीआरएफ ने श्रीनगर तक अलकनंदा के तट पर रेस्क्यू अभियान चलाया मगर अभी तक युवक का कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है। साथ ही परिजनों को इसकी सूचना दे दी है।

यह भी पढ़े: किसान समर्थन में भारत बंद,नैनीताल में व्यापारियों ने लिया फैसला

यह भी पढ़े:नैनीताल में सैलानी और नगरवासी उठाएंगे ई रिक्शा का लुफ्त,ट्रायल के लिए दो ई रिक्शा पहुंची

To Top