
Captain Shambhavi : Ajit Pawar : Baramati plane crash : Gwalior : Air Force family : pilot dreams, : tragic accident : महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के बारामती में हुए विमान हादसे में कैप्टन शांभवी पाठक की मौत हो गई। शांभवी ने कभी मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हवा में उड़ान भरने का सपना देखा था और उन्होंने ग्वालियर के एयरफोर्स स्कूल नंबर-वन बाल भारती स्कूल से 2016 से 2018 तक पढ़ाई की।
हादसे वाले दिन शांभवी ने ग्वालियर में रहने वाली अपनी दादी मीरा पाठक को बुधवार सुबह 6:36 बजे गुड मॉर्निंग मैसेज भेजा था। करीब दो घंटे बाद उन्हें विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की बुरी खबर मिली।
शांभवी को फाइटर प्लेन से बेहद लगाव था….क्योंकि उनके पिता विक्रम पाठक एयरफोर्स में स्क्वाड्रन लीडर रहे हैं। शांभवी का परिवार वर्तमान में दिल्ली में रहता है। परिवार में उनकी मां रोली शुक्ला पाठक और छोटा भाई वरुण हैं।
दादी मीरा पाठक ने बताया कि 12 अक्टूबर 2025 को शांभवी से उनकी आखिरी मुलाकात हुई थी। घर में शांभवी की कुछ बचपन की तस्वीरें रखी हैं…जो उनकी उड़ान और एयरफोर्स से जुड़ी यादों को जीवित रखती हैं।
यह हादसा न केवल शांभवी के परिवार के लिए बल्कि उनके साथ जुड़े सभी लोगों के लिए एक बहुत बड़ा शोक है।






