Rudraprayag News

बर्फबारी के बीच सात जोड़े बंधे शादी के बंधन में, त्रियुगीनारायण मंदिर बना वेडिंग डेस्टिनेशन

Triyuginarayan Temple
Ad

UttarakhandNews : Rudraprayag : TriyuginarayanTemple : SnowWedding : ShivaParvatiMarriage : WinterWedding : TourismInUttarakhand : CoupleWedding : HimalayanWedding : Snowfall : WeddingDestination : UttarakhandTourism : IndianTradition : VedicMarriage : SocialMediaViral : उत्तराखंड में लंबे समय बाद हुई बर्फबारी ने जहां लोगों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ाया, वहीं कई जोड़ों के लिए यह मौसम यादगार भी बन गया। भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह स्थल त्रियुगीनारायण में बीते दिन भारी बर्फबारी के बीच सात जोड़े वैदिक रीति–रिवाजों के साथ सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधे।

चमोली जिले के जंगलचट्टी गांव में भी बर्फबारी के बीच शादी की रस्में संपन्न हुईं। नव जोड़े और उनके परिजन बर्फ से ढके वातावरण में खुश नजर आए। शादी समारोह का दृश्य सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है…जिससे त्रियुगीनारायण मंदिर की लोकप्रियता और बढ़ गई है।

बर्फबारी ने बढ़ाई शादी की यादगार
त्रियुगीनारायण के चारों ओर फैली बर्फ ने मंदिर परिसर की प्राकृतिक छटा को और अधिक आकर्षक बना दिया। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर हुए इन विवाह समारोहों में नव जोड़ों ने नए जीवन की शुरुआत की।

त्रियुगीनारायण बन रहा वेडिंग डेस्टिनेशन
स्थानीय लोगों के अनुसार प्रतिवर्ष यहां विवाह कराने वाले नवयुगलों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। उत्तराखंड के अलावा देश और विदेश से भी नवयुगल भगवान शिव-पार्वती के विवाह स्थल पर पहुंच रहे हैं। स्थानीय लोग नवयुगलों की सुविधा के लिए होटल, लॉज और रेस्टोरेंट की पर्याप्त व्यवस्था करते हैं।

पर्यटन और व्यवसाय दोनों को फायदा
त्रियुगीनारायण मंदिर के अलावा रुद्रप्रयाग जनपद का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बधानीताल भी बर्फ की सफेद चादर में ढक गया। बर्फबारी के दृश्य को देखने के लिए सैलानी पहुंचे और स्थानीय होटल व्यवसायियों के चेहरे भी खिल उठे।

त्रियुगीनारायण मंदिर में विवाह की सुविधाओं और प्राकृतिक सौंदर्य ने इसे देश-विदेश से आने वाले नवयुगलों के लिए प्रमुख वेडिंग डेस्टिनेशन बना दिया है। धार्मिक आस्था, हिमालय की सुंदरता और पारंपरिक विवाह संस्कारों का संगम यहां आने वाले हर नवयुगल को खास अनुभव देता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top