रुद्रप्रयाग: चार धाम यात्रा शुरू हो गई है लेकिन एक चिंता का सबब भी लगातार बना हुआ है। दरअसल तीर्थयात्री लगातार हृदय गति रुकने से दम तोड़ रहे हैं। चार धाम यात्रा में अब तक 56 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जिसमें 54 लोग ऐसे हैं जिनकी मृत्यु दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है। अब 24 घंटे में ही चार धाम यात्रा पर आए 7 यात्रियों की हृदय गति रुकने से मौत हुई है।
बता दें कि शुक्रवार को बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने के बाद जोशीमठ लौटे 58 वर्षीय भानु भाई निवासी सूरत, बद्रीनाथ धाम में दर्शन करने आई 55 वर्षीय वीणा बेन निवासी गुजरात की तबीयत खराब होने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। इससे पहले कि उन्हें अस्पताल ले जाया जाता दोनों की पहले ही मौत हो चुकी थी। सीएमओ डॉ एसपी कुड़ियाल ने बताया कि हृदय गति रुकने से दोनों की मौत की आशंका है।
वहीं केदारनाथ में भी दो यात्रियों का दिल का दौरा पड़ने की वजह से मृत्यु हो गई। सीएमओ डॉ बीके शुक्ला की मानें तो एक 60 वर्षीय प्रदीप कुमार कुलकर्णी निवासी पुणे और 57 वर्षीय बंशीलाल निवासी मध्य प्रदेश केदारनाथ धाम पहुंचे थे। दोनों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। केदारनाथ में अभी तक 23 यात्रियों की मौत हो चुकी है। ऐसे मामले लगातार चिंता बढ़ा रहे हैं। ऐसे में आप सभी से अपील है कि आप लोग अपना स्वास्थ्य चेकअप करा कर ही यात्रा करें।
24 घंटे में जान गंवाने वाले मृतकों की सूची
गोरखपुर निवासी अवधेश नारायण तिवारी (65) पुत्र शिव प्रसाद तिवारी
सौरम बाई (49) पत्नी अमर सिंह निवासी पीपल्दा धार
उमेश दास जोशी (58) पुत्र विट्ठलदास राघव जोशी निवासी मलाड, मुंबई
60 वर्षीय प्रदीप कुमार कुलकर्णी निवासी पुणे
57 वर्षीय बंशीलाल निवासी मध्य प्रदेश
58 वर्षीय भानु भाई निवासी सूरत
55 वर्षीय वीणा बेन निवासी गुजरात