Haridwar news: Shashwat soumya : उत्तराखंड के छात्र आज हर क्षेत्र में अपने हुनर का लोहा मनवा रहे हैं। राज्य के बेटे अपने सपने को पूरा करने के लिए हर चुनौतियों से लड़कर अपने सपनों की उड़ान भर रहे हैं। जिस उमर में बच्चे वीडियो गेम, मोबाइल, टीवी पर हमेशा अपना समय गुजारते हैं। वहीं कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं जो इन सभ चीजों को छोड़ कर कुछ ऐसा कर जाते हैं। जिससे पूरा शहर और राज्य उनपर गर्व महसूस करता है। आज हम जिस युवा छात्र के बारे में आपको बताने जा रहें हैं उन्होने भी कुछ ऐसा कर दिखाया है जिससे पूरे शहर और राज्य को उनपर गर्व है। हम बात कर रहे हैं हरिद्वार के शाश्वत सौम्या की। जिनका चयन राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बेंगलुरु में हो गया है। ( Shashwat soumya selected in RMS Bengaluru )
ऑनलाइन पढ़ाई की
उत्तराखंड के हरिद्वार के भेल निवासी नीरज राय के पुत्र शाश्वत का राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बेंगलुरु में कक्षा 6 के लिए चयन हुआ है। बचपन से ही होनहार शाश्वत में शिरोमणि इंस्टीट्यूट दिल्ली में दाखिला लेकर ऑनलाइन पढ़ाई की और इंस्टिट्यूट के अनुभवी शिक्षकों द्वारा उसे मार्गदर्शन मिला, और अपनी कड़ी मेहनत और लगन से उन्होंने आरएमएस बेंगलुरु में प्रवेश परीक्षा में सफलता पाई। उनकी इस सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है। तो वहीं उनकी इस उपलब्धि पर शिरोमणि इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर श्री रवि कुमार ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। शाश्वत की इस अभूतपूर्व उपलब्दि पर हल्द्वानी लाइव की टीम की तरफ से उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। ( Shashwat soumya of haridwar selected in Rashtriya Military School Bengaluru )