World Deaf shooting Championship : Shaurya Saini: कुछ करने की अगर ठान ली जाए तो लक्ष्य ज्यादा दूर नहीं रहता है। पहाड़ यानी उत्तराखंड के कई युवाओं ने अपनी मंजिल ही ऐसी रखी है जहां पर कामयाबी का मतलब है देश और विदेश में राज्य के नाम को रोशन करना। और एक बार फिर रुड़की के शौर्य सैनी ने राज्य और देश का नाम रोशन कर दिखाया है। जर्मनी में आयोजित हुई डेफ शूटिंग चैंपियनशिप में शौर्य सैनी ने गोल्ड और सिल्वर मेडल हासिल कर पूरे देश का मान बढ़ाया है। ( World Deaf shooting Championship )
50 मीटर रेंज में स्वर्ण पदक जीता
बता दें कि जर्मनी के हनोवर शहर में 28 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय डेप शूटिंग चैंपियनशिप आयोजित हुई। और यह प्रतियोगिता 8 सितंबर तक चली। जिसमें हरिद्वार जिले के रुड़की शहर के केएलडीएवी मैदान के पास निवासी शौर्य सैनी ने 50 मीटर रेंज में स्वर्ण पदक हासिल किया है। इसके साथ ही शौर्य ने 10 मी एयर राइफल में सिल्वर मेडल भी हासिल किया है। ( Shaurya Saini won gold medal in World Deaf shooting Championship )
छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं शौर्य
एसआरएचयू के अध्यक्ष डॉक्टर विजय धस्माना ने शौर्य की इस अभूतपूर्व सफलता को विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया है। शौर्य सैनी कि इस विशेष उपलब्धि के बाद परिवार और पूरे उत्तराखंड में खुशी की लहर है। शौर्य की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हल्द्वानी लाइव की टीम की तरफ से उन्हें ढ़ेर सारी बधाई और शुभकामनाएं।