हल्द्वानी: कीर्ति चक्र से सम्मानित शहीद पूर्व सैनिक हरक सिंह की स्मृति में आयोजित प्रथम अंडर -13 क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब डीके स्पोर्ट्स एकेडमी के नाम रहा। डीके स्पोर्ट्स ने एकलव्य किक्रेट एकेडमी को 8 विकेट से हराया। एकलव्य क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। एकलव्य क्रिकेट एकेडमी ने पहले खेलते हुए 40 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। कुनाल ने 50 रन , विवेक ने 41 रनो का योगदान दिया। डी के स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से ओम ने 4 विकेट, हार्दिक बिष्ट ने 1-1 विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी डी के स्पोर्ट्स एकेडमी ने 2 विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरूरी 169 रनों के लक्ष्य को 37.5 ओवरों में प्राप्त कर लिया। शैली मेहरा ने नाबाद 52 रन, हार्दिक राज बिष्ट ने नाबाद 42 रन बनाए। वहीं भावेश रावत ने 32 रनों का योगदान दिया। एकलव्य की ओर से कुनाल और नितिश को 1-1 विकेट मिला। मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में डी के स्पोटर्स की शैली मेहरा को चुना गया। वहीं उपविजेता टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कुनाल रहे। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब विवेक, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज ओम, सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर सात्विक पांडे, सर्वश्रेष्ठ फील्डर नितिश बनें।
मैच का शुभारंभ रणजी खिलाड़ी दिक्षांशु नेगी के द्वारा किया गया। मैच के निर्णायक दीपक कोश्यारी और यशराज बसेड़ा रहे। स्कोरर गौरव दानी, मुकेश भट्ट रहे। मैच का पुरस्कार वितरण क्रिकेट एशोशियसन ऑफ उत्तराखण्ड के पूर्व कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा के द्वारा किया गया। इस दौरान , दान सिंह कन्याल, दानसिंह भंडारी, महेंद्र बिष्ट, धीरेंद्र डालाकोटी, विनय जोशी, हेमंत जोशी, , गणेश रावत, हरीश नेगी , मनोज मेहरा, विनोद मेहरा , विनोद जोशी, महेंद्र बिष्ट, राजू भैसोड़ा, हरीश रजवार, सुधाकर जोशी , जीवन मिश्रा, विजय कुकशाल, विनोद वर्मा, त्रिलोक सिंह जीना आदि उपस्थित रहे ।