
हल्द्वानी के चकलुवा में स्थित मेलकानी क्रिकेट मैदान में चल रही जिला लीग में सोमवार का दिन शैमफॉर्ड क्रिकेट क्लब के नाम रहा। शैमफॉर्ड क्रिकेट क्लब ने विरोधी केके इलेवन को 152 रनों से करारी शिकस्त दी। शैमफॉर्ड क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। शैमफॉर्ड क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 40 ओवरों में 255 रन बनाए। शैमफॉर्ड की ओर से कपिल बोहरा ने 65 (86गेंद) रन,आकाश ने 55 (83 गेंद) रन और निखिल ने 55 (29) रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केके इलेवन पहली ही गेंद से दवाब में दिखी। आलम यह रहा कि शैमफॉर्ड क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों ने केके इलेवन की पूरी टीम को मात्र 103 रनों पर पवेलियन भेज दिया और मुकाबला 152 रनों से उसके पक्ष में रहा। शैमफॉर्ड क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में सबसे ज्यादा विनय यादव ने 4 विकेट अपने नाम किए।

