Nainital-Haldwani News

स्पोर्ट्स मीट के आखिरी दिन शैमफॉर्ड के छात्रों ने दिखाया दमखम


हल्द्वानी:पढ़ाई के अलावा खेल भी छात्रों की जिंदगी में काफी अहम रोल अदा करता है। खेल के मैदान की प्रतिभा को पहचानने के लिए मोतीनगर स्थित शैमफॉर्ड स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। मंगलवार को समापन के मौके पर शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि एस पी सिटी हल्द्वानी अमित श्रीवास्तव मौजूद रहे।

स्पोर्ट्स मीट के समापन दिवस पर खेल प्रशिक्षक पान सिंह के नेतृत्व में कबड्डी, खो-खो, दौड़,बनाना रेस, रिले रेस, रस्सा कस्सी आदि प्रतियोगिताओं के फाइनल मुकाबले खेले गए। 400 मी रिले रेस में बालक वर्ग में शैमफॉर्ड रेड हाउस तथा बालिका वर्ग में शैमफॉर्ड गोल्ड हाउस विजयी रहा। कबड्डी बालक वर्ग में शैमफॉर्ड गोल्ड हाउस ने बाजी मारी। जूनियर वर्ग खो-खो में बालक वर्ग में शैमफॉर्ड  ब्लू हाउस तथा सीनियर बालिका वर्ग में रेड हाउस ने बाजी मारी। शैमफॉर्ड रेड हाउस ओवरआॅल चैंपियन बना। इण्टर हाउस वाॅलीबाल प्रतियोगिता बालक वर्ग में शैमफॉर्ड रेड हाउस विजयी रहा।

Join-WhatsApp-Group

मुख्य अतिथि ने बच्चों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों में खेल भावना तथा कॉर्डिनेशन के महत्व को बताया। साथ ही उन्होंने बच्चों को नशे था ट्रैफिक नियमों की भी जानकारी दी। प्रधानाचार्या सी के अमोला ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें विद्यालय की उपलब्धियों से अवगत कराया तथा यह भी बताया विद्यालय आगामी सत्र से कक्षा 11 की कक्षाऐं संचालित करेगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एस पी सिटी अमित श्रीवास्तव, चेयरमैन दयासागर बिष्ट चेयपर्सन ऋचा बिष्ट, डायरेक्टर किषोर गहतोड़ी, प्रधानाचार्या सी के अमोला, कोर्डिनेटर के0 एन0 उपाध्याय, बी एस मनराल एवं विनोद खोलिया ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत कर बधाई दी।

 

To Top