Nainital-Haldwani News

शेमफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन


देहरादून: शेमफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल के किंडरगार्टन विंग में ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारम्भ विद्यालय के चेयरमैन दयासागर बिष्ट, चेयरपर्सन ऋचा बिष्ट, डायरेक्टर राजेश बिष्ट, प्रधानाचार्या संतोष पाण्डेय तथा अभिभावकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।इस दौरान प्री-प्राइमरी कक्षा से प्राइमरी कक्षा में अपग्रेड होने वाले बच्चों को कन्वोकेशन ड्रेस में डिग्री सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

बच्चों द्वारा डांस, ग्रुप सांग, रैंप वॉक आदि पेश किया गया। नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी के विद्यार्थियों ने नृत्य के माध्यम से सभी में जोश भर दिया। इससे पूर्व शनिवार को सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को उनके विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सर्टिफिकेट व मैडल देकर सम्मानित किया गया।चेयरमैन दयासागर बिष्ट ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि शेमफोर्ड स्कूल का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और उन्हें संस्कारवान शिक्षा प्रदान करना है।

Join-WhatsApp-Group

प्रधानाचार्या संतोष पाण्डेय ने कहा कि यह ग्रेजुएशन सेरेमनी विद्यार्थियों के हौसलों को बुलंद करके उन्हें अगले पड़ाव में प्रवेश करने का अहसास करवाने के उद्देश्य से आयोजित गयी है।इस तरह के कार्यक्रम से विद्यार्थियों में आत्म विश्वास पैदा होता है, जो उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने तथा सफलता की बुलंदियां छूने में मदद करता है। उन्होंने आगामी सत्र के पाठ्यक्रम तथा योजनाओं से अभिभावकों को अवगत कराया। इस दौरान डायरेक्टर राजेश बिष्ट, कोऑर्डिनेटर कीर्ति चौधरी, प्रशासनिक अधिकारी बी एस मनराल, विनोद खोलिया तथा अभिभावक गण उपस्थित रहे।

To Top