हल्द्वानी: शेमफोर्ड स्कूल में भारत सरकार द्वारा चलाई गई मुहिम स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा आज दिनांक 1 सितम्बर से स्वच्छता शपथ के साथ प्रारम्भ हो गया। प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्या ने विद्यालय के चेयरमैन, डायरेक्टर,शिक्षकों, समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को स्वच्छता शपथ दिलाई। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वह इस शपथ को कम से कम 100 अन्य लोगों को बतायें विषेषकर अपने अभिभावकों को।
प्रधानाचार्या ने बच्चों को लू मैनर्स यानि यूरिनेषन एवं डेफिकेषन से सम्बन्धित मूल्यों की भी जानकारी दी। प्रधानाचार्या सी के अमोला ने बताया कि पन्द्रह दिनों तक चलने वाले इस स्वच्छता पखवाडे़ में दैनिक रूप से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। विद्यालयी छात्र-छात्राओं द्वारा समाज में स्वच्छता का सन्देश देना इस कार्यक्रम का उद्देष्य है। कार्यक्रम के मुख्य बिन्दु कार्टून मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, रैली, स्किट प्रेजेन्टेषन, हैण्डवाॅष डे, लेटर राइटिंग डे, पर्सनल हायजीन डे एवं भाषण प्रतियोगिता रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय लोगों एवं अभिभावकों को भी सम्मिलित किया जायेगा। पखवाड़े का समापन 15 सितम्बर को पुरस्कार वितरण से किया जायेगा।