Haridwar news: Shilpi lakhera: उत्तराखंड की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपने हुनर का लोहा मनवा रही हैं। हर क्षेत्र में राज्य की बेटियां बेटों से एक कदम आगे हैं। आज हम जिस बेटी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उन्होने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से पूरे राज्य का नाम रोशन कर दिखाया है। हम बात कर रहे हैं हरिद्वार जिले के विलकेश्वर रोड निवासी शिल्पी लखेड़ा की, जिन्होंने भारतीय सैन्य नर्सिंग सेवा उत्तीर्ण कर नर्सिंग लेफ्टिनेंट बनने का मुकाम हासिल किया है। ( Shilpi lakhera becomes nursing lieutenant )
99वीं रैंक प्राप्त की
शिल्पी लखेड़ा ने जनवरी 2024 में एमएनएस की परीक्षा दी थी और इस परीक्षा मे उन्होंने 99वीं रैंक प्राप्त की है। इस परीक्षा में लगभग 27000 बच्चों ने प्रतिभाग किया था। मार्च में हुए इंटरव्यू और मेडिकल के बाद उन्हें नियुक्ति मिली है। इस परीक्षा में 451 बच्चे नियुक्ति पाने में सफल रहे। पहले 198 बच्चों में शिल्पी लखेड़ा को मिलिट्री हॉस्पिटल झांसी में सेवा देनी है। शिल्पी के पिता दिनेश लखेड़ा जिला अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं, वहीं उनकी मां दीपिका लखेड़ा एक कुशल गृहिणी हैं। शिल्पी ने अपनी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा सरस्वती विद्या मंदिर राजकीय नर्सिंग कालेज मायापुर से की। जिसके बाद उन्होंने स्टेट राजकीय नर्सिंग कालेज देहरादून से अपनी नर्सिंग की पढ़ाई की। ( Shilpi lakhera of haridwar becomes nursing lieutenant in indian army )
शिल्पी का चयन भारतीय सैन्य नर्सिंग सेवाओं में लेफ्टिनेंट के पद पर होने से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। शिल्पी की इस उपलब्धि पर हल्द्वानी लाइव की टीम की तरफ से उन्हें ढ़ेर सारी बधाई और शुभकामनाएं।