हल्द्वानी: निकाय चुनाव ने हल्द्वानी का माहौल गर्म कर दिया है। प्रत्याशी चुनावी हवा को अपनी ओर करने के लिए जनसंपर्क कर रहे है। हल्द्वानी में मेयर सीट काफी हॉट मानी जा रही है। सभी प्रत्याशी इस सीट को अपनी ओर करने के लिए अपना विकास मॉडल लोगों के सामने पेश कर रहे हैं।
सपा से मेयर पद के प्रत्याशी शोएब अहमद ने मुखानी और लालडांठ क्षेत्र में जनसंपर्क किया । उन्होंने व्यापारियों और आम जनता से बात की। शोएब अहमद ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस से जनता परेशान है और यह बात जनसंपर्क में पूरी तरह से सामने आ रही है। उन्होंने दोनों पार्टियों पर वोट के नाम पर जनता से छल करने का आरोप लगाया। नगर निगम ने पिछले 5 सालों में व्यापारियों को टैक्स के नाम पर खूब परेशान किया और अब वो दोबारा से सहयोग मांग रहे है।
मेयर प्रत्याशी शोएब अहमद ने कहा कि जनता अब कांग्रेस और भाजपा से उब चुकी है और अन्य विकल्प खोज रही है। उन्होंने कहा कि राजनीति जनता सेवा के लिए होती है लेकिन दोनों ही दलों ने अपने फायदे के लिए इसका इस्तेमाल किया है। मौजूदा वक्त में हल्द्वानी शहर के विकास की बात हर कोई कर रहे है लेकिन क्या हुआ है वो सभी देख रहे हैं। जिन मुद्दों पर चुनाव पिछली बार लड़ा था अब उन्ही मुद्दो को दोबारा वोट बैंक लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।
शोएब अहमद ने जनता से आगामी नगर निगम चुनावों में सर्मथन देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अगर वो मेयर बनते हैं तो हल्द्वानी में ग्राउंड लेवल पर काम करेंगे, जिससे छोटी-छोटी परेशानी को बड़ी बनने से रोका जाएगा और शहर विकास के रास्ते पर दौड़ेगा। इस मौके पर उनके साथ जिला अध्यक्ष उमेश शर्मा, जिला प्रवक्ता मोहन करनपाल, जिला प्रभारी जितेंद्र सिंहर यादव (फौजी), सुभलेश यादव, आरसी कांडपाल, संदीप बिनवाल, दीप पांडे, हेमंत पांडे,राकेश जोशी,हिमांशु ठाकुर, नरेंद्र सिंह मेहरा, संजीव उपाध्याय, पुरन नेगी, प्रमोद बिष्ट और कैप्टन अमरपाल यादव समेत सैकड़ो सर्मथक मौजूद रहे।