
HinduStudents : UdhamSinghNagar : POCSOCase : NanakSagarDam : MinorGirlsSafety : ChildProtectionIndia : PoliceAction : CrimeNewsUttarakhand : SchoolSafety : Uttarakhand News: उधमसिंह नगर जिले के नानक सागर डैम क्षेत्र में एक गंभीर मामला सामने आया है…जहां दो नाबालिग हिंदू छात्राओं को स्कूल ड्रेस के ऊपर बुर्का पहनाकर घुमाने की कोशिश की गई। घटना के दौरान स्थानीय लोगों ने संदिग्ध युवकों से पूछताछ की…जिससे एक युवक मौके से फरार हो गया…जबकि दूसरा युवक भीड़ के नियंत्रण में आकर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार छात्राएं सितारगंज की सगी बहनें हैं। उनके परिवार ने कहा कि अरबाज नामक युवक और उसका साथी अपनी गलत नीयत से लड़कियों को बहला-फुसलाकर नानकमत्ता ले गए। छात्राओं के अनुसार उन्हें स्कूल जाने के दौरान झांसा देकर डैम क्षेत्र ले जाया गया और वहां स्कूल ड्रेस के ऊपर बुर्का पहनाकर घुमाया जा रहा था।
छात्राओं के परिजनों ने इस मामले में थाने में लिखित तहरीर दी। पुलिस ने POCSO (पोक्सो) एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नानकमत्ता थाना प्रभारी उमेश कुमार ने कहा कि आरोपी अरबाज और उसके साथी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।
इस घटना ने न केवल स्थानीय समुदाय में चिंता बढ़ा दी है बल्कि यह बाल सुरक्षा और स्कूल जाने वाले बच्चों की सुरक्षा के महत्व को भी उजागर करती है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सभी आरोपी जल्द गिरफ्तार कर न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।






