
Rudrapur : DrugTrafficking : SmackRecovery : NDPSAct : UttarakhandPolice : STF : ANTF : JuvenileCase : CrimeNews : उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से नशे की तस्करी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने एक किशोर को 33 लाख रुपये की स्मैक के साथ पकड़ा है। पूछताछ में सामने आया खुलासा पुलिस के लिए भी हैरान करने वाला रहा।
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को गदरपुर क्षेत्र में स्मैक की सप्लाई की सूचना मिली थी। इसके बाद एसटीएफ और गदरपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके में चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान स्कूटी से जा रहे एक किशोर को रोका गया।
टीम को देखकर किशोर घबरा गया…जिसके बाद तलाशी ली गई। तलाशी में उसके पास से 112.3 ग्राम स्मैक बरामद हुई जिसकी कीमत करीब 33 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस पूछताछ में किशोर ने बताया कि यह स्मैक उसे उसके माता-पिता ने दी थी और उसे पुलिया के पास खड़े एक व्यक्ति को देने के लिए भेजा गया था। वह स्कूटी से डिलीवरी देने जा रहा था…लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
पुलिस ने किशोर को संरक्षण में लेते हुए जुवेनाइल कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं उसके माता-पिता के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/60 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
जांच में सामने आया है कि किशोर का पिता इलाके का कुख्यात ड्रग तस्कर है…जिस पर पहले से 9 मुकदमे दर्ज हैं जबकि उसकी मां के खिलाफ भी 6 मुकदमे दर्ज पाए गए हैं। पुलिस अब दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।






