Chamoli News

नर्सिंग परीक्षा में श्रेया नेगी को मिला देश में 86वां स्थान, चंडीगढ़ में मिली पोस्टिंग

Shreya Negi
Ad

Shreya Negi Selected as Nursing Officer at Chandigarh Medical College

चमोली: उत्तराखंड की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपनी मेहनत और प्रतिभा से नई मिसाल कायम कर रही हैं। शिक्षा, खेल, राजनीति, मेडिकल हर जगह वो अपनी अलग पहचान बना रही हैं और बाकी बेटियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन रही हैं।

इसी कड़ी में चमोली जिले की श्रेया नेगी का नाम भी जुड़ गया है जिन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर चंडीगढ़ मेडिकल कॉलेज एवं गवर्नमेंट हॉस्पिटल में नर्सिंग अधिकारी के पद पर सफलता हासिल की है। श्रेया ने देश भर की इस परीक्षा में 86वीं रैंक प्राप्त कर यह उपलब्धि पाई है…जिससे उनके परिजन और पूरा क्षेत्र गर्व महसूस कर रहा है।

मूल रूप से चमोली जिले के कर्णप्रयाग ब्लॉक के सिंद्रवाणी गांव गौचर की रहने वाली श्रेया नेगी ने बीते 29 जून को यह परीक्षा दी थी..जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता पाई। इस बीच श्रेया के चाचा देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि श्रेया बचपन से ही पढ़ाई में तेज रही हैं। उन्होंने राजकीय नर्सिंग कॉलेज टिहरी से बीएससी नर्सिंग की डिग्री हासिल की और अब तक हरिद्वार में CHO (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) के पद पर कार्यरत थीं।

इस बड़ी उपलब्धि के बाद से श्रेया को लगातार शुभकामनाएं मिल रही हैं। उनके परिजनों में खुशी का माहौल है और क्षेत्र के लोग भी बेटी की इस कामयाबी पर गर्व महसूस कर रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top