Sports News

रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया

Ad

Team India: Shubham Gill: Captain: सीनियर मेंस चयन समिति ने अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार वनडे टीम में एक नए युग की शुरुआत हुई है। चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा की जगह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया है, जबकि श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है। वहीं टी20 टीम की कमान एक बार फिर सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी गई है।

वनडे टीम में गिल की कप्तानी को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है। टीम में अनुभव और युवा जोश का संतुलन नजर आ रहा है। वनडे स्क्वॉड में शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जयसवाल को शामिल किया गया है।

वहीं टी20 टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सूर्यकुमार यादव बतौर कप्तान टीम की अगुवाई करेंगे, जबकि शुभमन गिल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। टी20 स्क्वॉड में सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर को जगह दी गई है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह सीरीज टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि यह युवा खिलाड़ियों को बड़े मंच पर अपनी क्षमता दिखाने का मौका देगी और आने वाले टूर्नामेंटों की तैयारी को भी मजबूती प्रदान करेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top