Uttarakhand News

जागेश्वर धाम के लिए शुरू हुई शटल सेवा, शिवभक्तों के लिए किराया मात्र 20 रुपया


Uttarakhand news: Jageshwar temple: उत्तराखंड में स्थित प्रसिद्ध जागेश्वर धाम के दर्शन करने के लिए रोजाना हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। ये भालेेनाथ बाबा की शक्ति ही है कि देश-विदेश से लोग मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहै हैं। बाबा के दर्शन करने के लिए भक्त यहां आते तो हैं लेकिन उन्हें जाम का सामना करना पड़ता है। ऐसे में जागेश्वर धाम में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शटल सेवा शुरू हो गई है। ( Shuttle service started in Jageshwar temple )

20 रुपये किराया देना होगा

श्रद्धालु आरतोला से जागेश्वर धाम तक सिर्फ शटल टैक्सी से ही पहुंच सकेंगे। एक श्रद्धालु को एक तरफ का 20 रुपये किराया देना होगा। वहीं वीकेंड पर दो दिन तक 20-20 तो अन्य दिनों में 12 शटल टैक्सी संचालित होंगी। पर्यटकों की संख्या को देखते हुए टैक्सी की संख्या कम और बढ़ाई जा सकती है। बता दें कि जागेश्वर धाम में सुबह पांच बजे से रात आठ बजे तक शटल सेवा संचालित होगी। पूर्व में सेवा को लेकर प्रशासन की बैठक में 24 घंटे शटल सेवा संचालित करने का निर्णय लिया गया था। लेकिन स्थानीय कारोबारियों द्वारा इसका विरोध करने पर पुलिस-प्रशासन को इसमें फेरबदल करना पड़ा। ( Shuttle service fare is 20 Rs only )

Join-WhatsApp-Group

बुजुर्ग श्रद्धालु अपने वाहन से धाम पहुंच सकते हैं

जागेश्वर धाम आने वाले बुजुर्ग श्रद्धालु अपने वाहन से धाम पहुंच सकते हैं। बता दें कि चालक को बुजुर्ग श्रद्धालु को जागेश्वर छोड़कर वाहन तुरंत आरतोला वापस लाना होगा, जहां वाहन पार्किंग की व्यवस्था होगी। दन्या के थानाध्यक्ष विजय नेगी ने बताया कि होटलों की एडवांस बुकिंग कराने वाले श्रद्धालु भी अपने वाहन से जागेश्वर पहुंच सकेंगे। अगर होटल में पार्किंग की सुविधा नहीं हुई तो वाहन को आरतोला पार्किंग वापस लाना होगा। ( Jageshwar temple )

To Top