Almora News

अल्मोड़ा की दो बहनों की जोड़ी ने राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीता पदक


Mansa Rawat and Gayatri Rawat, Badminton tournament:- अल्मोड़ा की बेटियों का शानदार प्रदर्शन, मनसा और गायत्री रावत ने बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीता पदकराज्य उत्तराखंड की बेटियां आज शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद के क्षेत्र में भी आगे हैं। बेटियां अपने कठिन परिश्रम व लगन के कारण नए आयाम हासिल कर रहीं हैं। इनकी उपलब्धि से ना केवल इनके क्षेत्र का बल्कि राज्य का नाम भी रोशन हो रहा है। ऐसी एक सफलता की कहानी है उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले की दो बहिनें मनसा रावत और गायत्री रावत की। (Mansa Rawat and Gayatri Rawat from Almora)

बताते चलें कि मनसा रावत और गायत्री रावत ने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित योनेक्स ऑल इंडिया जूनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन दिखा रजत पदक अपने नाम कर लिया है। उड़ीसा के भुवनेश्वर में 1 अगस्त से 7 अगस्त तक योनेक्स ऑल इंडिया जूनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट का आयोजन करवाया गया था। इसमें उत्तराखंड से अल्मोड़ा की दो बहिनें मनसा रावत और गायत्री रावत ने प्रतिभा किया था। टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए दोनों बहिनें क्वार्टर फाइनल तक पहुंच गई, जहां उनका मैच कर्नाटक की दीपिका राज अदिति और पोननमा बीवी विधि की जोड़ी से हुआ। इस मैच में मनसा और गायत्री ने कर्नाटक की जोड़ी को 19–21, 21–18 और 21–19 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। सेमी फाइनल में भी अल्मोड़ा की बहनों की यह जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा। इस दौरान उन्होंने तमिलनाडु की जोड़ी को 7-21, 21-18, 21-18 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश लिया। (Yonex all India junior badminton ranking tournament)

Join-WhatsApp-Group

फाइनल मुकाबले में उनका सामना तमिलनाडु की श्रीनिधि एन और रेशिका यू की जोड़ी से हुआ। इस फाइनल मुकाबले में दोनों बहनों की जोड़ी को 15-21, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि अपने शानदार प्रदर्शन के चलते मानसी और गायत्री को रजत पदक प्राप्त हुआ। उनकी उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। (Silver medal by sister duo of Almora in Yonex all India junior badminton tournament)

To Top