Uttarakhand News

उत्तराखंड में एसआईआर, मतदाता सूची का होगा पुनरीक्षण

Ad

देहरादून: उत्तराखंड में मतदाता सूची के पुनरीक्षण की तैयारी तेज हो गई है। निर्वाचन आयोग जल्द ही विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इसके तहत इस साल की मतदाता सूची का मिलान वर्ष 2003 की मतदाता सूची से किया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में एसआईआर को लेकर टेबल टॉप एक्सरसाइज की गई, जिसमें अधिकारियों ने विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की। मतदाता सूची के इस पुनरीक्षण अभियान से चुनावी प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया जा रहा है।

इधर, एसआईआर को लेकर प्रदेश की सियासत में भी हलचल बढ़ गई है। राजनीतिक दल मतदाता सूची में गड़बड़ियों और नए पंजीकरण को लेकर सक्रिय हो गए हैं। माना जा रहा है कि पुनरीक्षण की इस कवायद का सीधा असर आगामी चुनावों पर देखने को मिलेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top