Dehradun News

उत्तराखंड में SIR, दूसरे राज्य की महिलाओं को मायके के दस्तावेज भी दिखाने होंगे !

SIR
Ad

UttarakhandElection : SIR : VoterList : SpecialIntensiveRevision : ElectionCommission : WomenVoters : DuplicateEntries : VoterID UttarakhandNews : उत्तराखंड में आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) से पहले निर्वाचन विभाग ने महिलाओं के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं। जिन महिलाओं ने दूसरे राज्यों से विवाह करके उत्तराखंड में बसती हैं, उन्हें अपने मायके वाले दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे…ताकि उनके नाम मतदाता सूची में सही तरीके से दर्ज रहें।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वर्ष 2003 की मतदाता सूची को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया है। इससे महिलाओं को यह सुविधा होगी कि वे अपने मायके की वोटर सूची की जानकारी SIR प्रक्रिया में पेश कर सकें। यदि किसी महिला का नाम 2003 की सूची में नहीं है, तो उसे अपने माता-पिता की सूची से संबंधित जानकारी देनी होगी। यह कदम दोहरी प्रविष्टियों (Duplicate entries) से बचने के लिए जरूरी है।

उत्तराखंड में SIR प्रक्रिया दिसंबर या जनवरी से शुरू होने की संभावना है। इस दौरान नागरिक अपने नाम जोड़ने, हटाने या पते में संशोधन जैसी सभी प्रक्रियाएँ करवा सकते हैं। अधिकारी सुझाव दे रहे हैं कि SIR शुरू होने से पहले सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें…ताकि पुनरीक्षण प्रक्रिया में कोई समस्या न आए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top