Nainital-Haldwani News

परिवार को महीनों से था इंतजार,कैंची धाम पहुंचने से पहले हुई अनहोनी !

Ad

Kaichi Dham: Accident: Uttarakhand: Nainital Police: उत्तराखंड के कैंची धाम मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बरेली से दर्शन के लिए जा रहे एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। निगलाट क्षेत्र के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक 7 वर्षीय बच्चे सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम चावण, पोस्ट मुड़िया निवासी राहुल पटेल (35) गुरुवार सुबह करीब छह बजे अपने परिवार के आठ अन्य सदस्यों के साथ कैंची धाम दर्शन के लिए निकले थे। वाहन को उनके बहनोई करन चला रहे थे, जो गुजरात के निवासी और एयरफोर्स में तकनीशियन के पद पर कार्यरत हैं।

सुबह करीब साढ़े नौ बजे भवाली से कैंची धाम की ओर जाते समय उनकी स्कॉर्पियो-एन (संख्या यूपी 25 डीजेड 4653) अचानक अनियंत्रित हो गई और लगभग 50 मीटर नीचे खाई में गिरकर शिप्रा नदी के किनारे अटक गई। हादसे के बाद खाई में फंसे लोगों की चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सभी घायलों को बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने राहुल की मां गंगा देवी (55), पत्नी बृजेश कुमारी (26) और साली नैंसी गंगवार (24) को मृत घोषित कर दिया। इस दुर्घटना में राहुल का 7 वर्षीय बेटा ऋषि, बहन स्वाति (20), बहनोई करन, भतीजा अक्षय (20) और बहन ज्योति (25) घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।

अस्पताल में अपने परिजनों को खोने के बाद राहुल पटेल गहरे सदमे में नजर आए। उन्होंने बताया कि वह पिछले छह महीनों से बाबा के दर्शन की योजना बना रहे थे और आखिरकार परिवार के साथ निकले थे, लेकिन मंदिर से मात्र छह किलोमीटर पहले हुए इस हादसे ने उनका सब कुछ छीन लिया। यह हादसा पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो गया है और एक बार फिर पहाड़ी सड़कों पर सतर्कता की जरूरत को उजागर करता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top