Champawat News

बनबसा में 70 लाख की स्मैक के साथ बाइक सवार तस्कर गिरफ्तार

Ad

Champawat News: Police: Drugs: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड अभियान को मजबूती देते हुए चम्पावत पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के नेतृत्व में पुलिस ने ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करते हुए बनबसा क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की है।

जानकारी के मुताबिक, 2 सितंबर 2025 को सीओ टनकपुर वंदना वर्मा के निर्देशन में एसओजी प्रभारी और थानाध्यक्ष बनबसा की संयुक्त टीम ने संदिग्धों पर नज़र रखते हुए पाटनी चौराहा, बनबसा के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को रोककर तलाशी ली। तलाशी में आरोपी बलजीत सिंह पुत्र गुरदेव सिंह, निवासी ग्राम बलखेड़ा, थाना नानकमत्ता, जिला उधम सिंह नगर, उम्र 37 वर्ष के पास से 213 ग्राम अवैध हेरोइन (स्मैक) बरामद हुई। इसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 70 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी की मोटरसाइकिल (UK06 AV 6104) भी कब्जे में ली।

पूछताछ के दौरान बलजीत सिंह ने स्वीकार किया कि वह स्मैक टाटरगंज से लेकर आया था और इसे नेपाल के कैसिनो तक पहुंचाने वाला था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना बनबसा में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।

इस कार्रवाई के बाद पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने साफ संदेश दिया है कि जनपद में नशा तस्करी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि नशा युवाओं के भविष्य को तबाह कर रहा है और ऐसे तस्करों को उनकी सही जगह, यानी जेल में ही भेजा जाएगा।

इस ऑपरेशन ने न केवल चम्पावत पुलिस की तत्परता और सतर्कता को साबित किया है, बल्कि यह भी दिखा दिया है कि उत्तराखंड पुलिस राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top