Sports News

स्नेह राणा का टी20 और वनडे में चयन, क्या इंग्लैंड फिर देखेगा उत्तराखंड का टैलेंट…


देहरादून: कॉमनवेल्थ में अच्छा खेल दिखाने के उपरांत अब भारतीय टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है। एक नया चैलेंज टीम इंडिया का इंतजार कर रहा है। लाजमी है कि विदेशी धरती पर जाकर अच्छा प्रदर्शन करना सब चाहते हैं। खैर, टीम इंडिया में फिर से उत्तराखंड की स्नेह राणा को जगह मिली है। पिछले साल इंग्लैंड में इतिहास रचकर लौटीं स्नेह इस बार भी अंग्रेजों के सामने मजबूती के उतरेंगी।

बता दें कि साल 2021 जून में इंग्लैंड में खेले गए एकमात्र टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड के साथ मैच ड्रा कराया था। दूसरी पारी में आठ विकेट पर 344 रन बनाकर भारतीय महिला टीम ने अपनी काबिलियत से क्रिकेट जगत का परिचय कराया था। इस मुकाबले में 50 रन से अधिक बनाने वाली और चार विकेट लेने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई है। डेब्यू टेस्ट में ये कारनामा करने वाली वो दुनिया की चौथी महिला क्रिकेटर है।

Join-WhatsApp-Group

स्नेह राणा ने नाबाद 80 रन की मदद से भारतीय महिला टीम टेस्ट मैच ड्रॉ कराने में सफल रही। इसके बाद हाल ही में इंग्लैंड मे खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स में भी स्नेह राणा ने शानदार खेल दिखाया था। जहां भारत ने रजत पदक अपने नाम किया था। अब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन हो गया है। जिसमें देहरादून निवासी स्नेह राणा को भी चुना गया है।

गौरतलब है कि झूलन गोस्‍वामी ने इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए राष्‍ट्रीय टीम में वापसी की है। साथ ही जेमिमा रॉड्रिग्‍ज को 2022 महिला वनडे वर्ल्‍ड कप में दरकिनार किए जाने के बाद अब चुना गया है। इस साल महिला टी20 चैलेंज में अपनी शक्तिशाली बल्‍लेबाजी से प्रभावित करने वाली किरण नवगिरे को पहली बार राष्‍ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी। वहीं स्‍मृति मंधाना उप-कप्‍तान की भूमिका निभाएंगी।

टी20 स्‍क्‍वाड : हरमनप्रीत कौर (कप्‍तान), स्‍मृति मंधाना (उप-कप्‍तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्‍त्राकर, जेमिमा रॉड्रिग्‍ज, स्‍नेह राणा, रेनुका ठाकुर, मेघना सिंह, राधा यादव, एस मेघना, तानिया भाटिया, राजेश्‍वरी गायकवाड़, डी हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, ऋचा घोष और किरण नवगिरे

वनडे स्‍क्‍वाड: हरमनप्रीत कौर (कप्‍तान), स्‍मृति मंधाना (उप-कप्‍तान), शैफाली वर्मा, एस मेघना, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया, यस्तिका भाटिया, पूजा वस्‍त्राकर, स्‍नेह राणा, रेनुका ठाकुर, मेघना सिंह, राजेश्‍वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, डी हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, झूलन गोस्‍वामी और जेमिमा रॉड्रिग्‍ज

To Top