देहरादून: इस वक्त की बड़ी खबर रुद्रप्रयाग जिले से सामने आ रही है। केदारनाथ में एविलांच आया है। बर्फीले तूफान का वीडियो भी सामने आया है। फिलहाल तूफान के वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ है। श्रीबद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि हिमालय क्षेत्र में आज सुबह हिमस्खलन हुआ, लेकिन केदारनाथ मंदिर को कोई नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि इस घटना को लेकर प्रशासन की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है।राज्य की केदारनाथ घाटी में पिछले 10 दिनों में दो बार पहाड़ खिसकने की घटनाएं हो चुकी हैं। इन घटनाओं ने सभी को चिंता में डाल दिया है। ऐसी घटनाएं स्थानीय लोगों को वर्ष 2013 में आई आपदा की याद दिला रहे हैं।
Kedarnath में आया बर्फीला तूफान | Liberal TV#Kedarnath #kedarnathtemple #Temple #Chaardhaam #worship #religious #place #Devotees #Blizzard #news #LiberalTV pic.twitter.com/O2VjZ0aB1F
— Liberal TV (@LiberalTV_India) October 1, 2022