
Uttarakhand: Climate: Weather: Rain: Snowfall: उत्तराखंड में 22 जनवरी से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में 22 जनवरी को बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं, मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाने से ठंड और बढ़ सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है। इसके अलावा 23 और 24 जनवरी को राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।






