
UttarakhandWeather : KedarnathSnowfall : RudraprayagNews : ColdWave : SnowfallUpdate : शुक्रवार को दोपहर बाद मौसम में बदलाव के चलते केदारनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी शुरू हो गई। हालांकि धाम में बर्फबारी हल्की रही…लेकिन पूरे जनपद में बादल छाए रहने से ठंड और शीत लहर का असर बना रहा।
सुबह के समय केदारनाथ धाम में मौसम साफ था…लेकिन दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली। देर शाम से ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी देखने को मिली। स्थानीय स्तर पर उम्मीद जताई जा रही है कि रात के समय धाम में अच्छी बर्फबारी हो सकती है।
जिला मुख्यालय समेत जनपद के कई इलाकों में सुबह हल्की धूप खिली रही…लेकिन दोपहर बाद सर्द हवाएं चलने से ठंड बढ़ गई। ठंड के चलते कई कस्बों में लोगों ने अलाव जलाकर ठंड से बचाव किया।
केदारनाथ में वुड स्टोन के प्रभारी सोबन सिंह बिष्ट ने कहा कि दोपहर बाद से धाम की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि बीते दो दिनों से आसमान पूरी तरह बादलों से ढका हुआ है और देर रात तक धाम में बर्फबारी होने की संभावना बनी हुई है।
बर्फबारी की शुरुआत से जहां मौसम में ठंड बढ़ गई है…वहीं पहाड़ों में सर्दियों का अहसास और गहरा हो गया है।






