Dehradun News

पहाड़ों में बर्फबारी तो मैदानों में कोहरा, उत्तराखंड में बदलेगा मौसम !

WeatherUpdate
Ad

Uttarakhand Weather : Update : Snowfall Alert : Fog in Plains : Western Disturbance : Cold Wave : उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। पहाड़ से लेकर मैदान तक इसके असर साफ नजर आ सकते हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में अभी दो दिन तक मौसम शुष्क बना रहेगा….लेकिन इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही हालात बदल सकते हैं। इसका सीधा असर पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी के रूप में देखने को मिल सकता है।

लंबे समय से बारिश नहीं होने के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में सूखे जैसे हालात बनने लगे हैं। बुधवार को पहाड़ी क्षेत्रों में दिनभर धूप और बादलों के बीच आंख-मिचौली चलती रही। सर्द हवाओं के चलते ठंड में इजाफा हुआ। शाम होते-होते आसमान तो साफ हो गया…लेकिन ठिठुरन बरकरार रही।

पर्वतीय इलाकों में ठंडी हवाओं के साथ पाला पड़ने की आशंका है, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ सकती हैं। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा…लेकिन ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है।

मैदानी जिलों की बात करें तो हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी और देहरादून में कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है। इससे सुबह और देर रात के समय दृश्यता प्रभावित हो सकती है।

मौसम विभाग ने ऊधम सिंह नगर और हरिद्वार में शीत दिवस को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं शुक्रवार को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार बने हुए हैं।

कुल मिलाकर आने वाले दिनों में उत्तराखंड में ठंड का असर बना रहेगा और इसके बाद मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग ने लोगों से ठंड और कोहरे को देखते हुए सतर्क रहने की अपील की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top