
Uttarakhand: Udham Singh Nagar: Kaladhungi: फेसबुक पर शुरू हुई एक दोस्ती ने एक युवती की जिंदगी को बड़ा झटका दे दिया। मामला उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से सामने आया है, जहाँ एक महिला ने युवक पर अपनी पहचान छिपाकर उसे धोखा देने, शादी का झांसा देकर संबंध बनाने और बेटी के जन्म के बाद घर से निकालने का गंभीर आरोप लगाया है।
दो साल पहले हुई पहचान
जानकारी के मुताबिक, अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाली युवती की दो वर्ष पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के जरिए बाजपुर निवासी एक युवक से जान-पहचान हुई थी। बातचीत धीरे-धीरे दोस्ती और फिर रिश्ते में बदल गई। युवती उसके भरोसे में आकर कालाढूंगी क्षेत्र में किराए पर मकान लेकर उसके साथ रहने लगी। इस दौरान युवक ने कथित तौर पर अपनी असली पहचान छिपाई और विवाह का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए।
बेटी के जन्म के बाद खुला राज
पीड़िता ने बताया कि करीब 18 दिन पहले उसने बेटी को जन्म दिया। जब उसने युवक से विवाह करने की मांग की, तो उसने साफ मना कर दिया। आरोप है कि तब युवक ने यह स्वीकार किया कि वह पहले से शादीशुदा है और दूसरे धर्म से ताल्लुक रखता है। यह सुनकर युवती को गहरा सदमा लगा।
परिजनों पर मारपीट का आरोप
युवती ने अपनी शिकायत में यह भी दर्ज कराया है कि 11 सितंबर को जब वह आरोपी के घर पहुंची तो उसके परिजनों ने कथित रूप से जातिसूचक टिप्पणियां कीं, उसके साथ मारपीट की और घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई।
पुलिस जांच में जुटी
पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि सभी तथ्यों की बारीकी से पड़ताल की जा रही है और जांच पूरी होने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पीड़िता और उसकी नवजात की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया जा रहा है।






