हल्द्वानी: शहर के कई इलाके ऐसे हैं जहां पर निर्माण व मरम्मत का काम चल रहा है। कई मौकों पर देखने को मिलता है कि कार्य बीच में रुक जाता है और क्षेत्र में रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन मामलों में सड़क व पानी की लाइन बिछाने की संख्या ज्यादा है। हल्द्वानी वॉर्ड नंबर 57 में भी कुछ इस तरह का ही मामला सामने आया। पानी लाइन बिछाने की अनुमति मिलने के बाद काम शुरू गया था लेकिन सड़क की हालत खराब हो गई। अधिकांश सड़क पर गड्ढे हो गए।
भू-कानून: उत्तराखंड के सभी जिलाधिकारियों व कमिश्नरों को मिले रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश
हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में कुल सात छात्राएं कोरोना संक्रमित, कक्षाओं को बंद कराया गया
यह मार्ग धानमिल को टीपीनगर से जोड़ता है ऐसे में लगातार यातायात रहता है। बारिश के चलते इन गड्ढों में पानी जाता है और कई लोग वाहन से जाते हुए गिरे हैं। इस संधर्भ में क्षेत्रवासियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल जल निगम को आड़े हाथ लिया। यह पोस्ट पार्षद दिनेश सिंह के संज्ञान में आई तो उन्होंने तुरंत एक्शन लिया। उन्होंने सहायक अभियंता देवेश पंत, जल निगम जेई महेश कुमार सुपरवाइजर भरत राणा और ठेकेदार कैलाश जोशी को मौके पर बुलाया और सड़क पर बनें गड्ढे दिखाए। उन्होंने कहा कि आधा अधूरा कार्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाता है और जनता को इससे परेशानी होती है। उन्होंने अधिकारियों से सड़क पर बने गड्डों को भरने के लिए कहा है। इस पर विभागीय अधिकारियों, ठेकेदार द्वारा गड्डो को एक हफ्ते के अंदर भरने का आश्वासन दिया गया है।
उत्तराखंड में सरकारी अधिकारी पर लगे महिला इंजीनियर को छेड़ने के गंभीर आरोप, गिरफ्तार
उत्तराखंड पुलिस ने जनता को दी पावर,आप APP जरिए कर सकते हैं ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की शिकायत