देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत जिस तरह से अपनी बात को रखने से कभी पीछे नहीं हटते। उनके पुत्र आनंद रावत भी अपने अंदाज की वजह से युवाओं में चर्चित रहते हैं। चंपावत उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद हरीश रावत और आनंद रावत एक दूसरे से अलायदा पक्ष रखते नजर आ रहे हैं। आनंद रावत ने फेसबुक पोस्ट में सीएम धामी को धाकड़ बताया तो उनकी पोस्ट हर जगह वायरल हो रही है।
दरअसल हरीश रावत ने चंपावत उपचुनाव के परिणामों के बाद लोकतंत्र को खतरा बताया था। लेकिन आनंद रावत मुख्यमंत्री धामी की तारीफ करते नजर आए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही आनंद रावत की पोस्ट का शीर्षक ‘धाकड़ धामी की धमक ने धड़काई धुरंधरों की धमनियां’ है। जो हर किसी को आकर्षित कर रहा है। आनंद रावत ने इस पोस्ट में सीएम धामी की तुलना भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से की है।
आनंद रावत लिखते हैं कि 2007 में किसी ने नहीं सोचा था कि धोनी विश्व कप जिता देंगे। वैसा ही माहौल चार जुलाई 2021 को उत्तराखंड की राजनीति में था। आगे आनंद रावत ने सीएम धामी के नेतृत्व और व्यक्तित्व की तारीफ की। उन्होंने कई विधानसभा सीटों पर भाजपा की सफल चुनावी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला है। इसके अंत में उन्होंने सीएम धामी से मानव-वन्यजीव संघर्ष और वनाग्नि के समाधान के लिए अपना कौशल दिखाने की मांग की है।