Pauri News

उत्तराखंड की सोनाली बिष्ट बनीं एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर, गज़ब है पूरा परिवार


पौड़ी गढ़वाल | Sonali Bisht of Pauri Garhwal Become Flying Officer in Indian Air Force: देवभूमि के गांवों में निवास करने वाले नन्हे बच्चे बचपन से ही मां भारती की सेवा के सपने देखने लगते हैं। ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि पहाड़ में हर दूसरे घर से कोई नो कोई सेना में शामिल होकर देश सेवा कर ही रहा होता है। अब पौड़ी गढ़वाल की एक बेटी सोनाली बिष्ट ने वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनकर ना केवल अपने परिवार बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रौशन किया है।

जानकारी के मुताबिक सोनाली बिष्ट मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के रणस्वा गांव की रहने वाले हैं। हालांकि, वह वर्तमान में अपने परिवार के साथ कोटद्वार के कोटडीढ़ांग वार्ड 3 में रहती हैं। सोनाली की प्रारम्भिक शिक्षा कोटडीढांग के ज्ञानोदय विद्यालय से हुई है। इसके बाद बेटी ने इंटरमीडिएट की पढ़ाई डीएवी कॉलेज से पूरी की है।

Join-WhatsApp-Group

बता दें कि सोनाली बिष्ट ने 12वीं की पढ़ाई के बाद बीटेक किया है और इसके पश्चात एक वर्ष तक विप्रो में जाब भी की है। इसी दौरान वर्ष 2020 में उनका चयन फ्लाइंग अफसर के लिए हो गया, जिसके बाद एएफटीसी से दो वर्ष का कठिन प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत अब बीती 21 जनवरी को वह भारतीय वायुसेना सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बन गईं।

सोनाली का परिवार उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा है और इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बेटी के पिता हसवंत सिंह बिष्ट के साथ साथ उनके दादा भोपाल सिंह बिष्ट, नाना (सूबेदार) मोहन सिंह नेगी सेना से रिटायर्ड हैं। इतना ही नहीं बल्कि सोनाली के बड़े भाई शुभम बिष्ट बतौर कैप्टन फिलहाल अलवर राजस्थान में अपनी ड्यूटी दे रहे हैं। सोनाली का कहना है कि सफलता का पूरा श्रेय उनके परिवार और गुरुजनों को जाता है।

To Top