Regional News

बेटी ने दिया नैनीताल जिले को दिवाली का तोहफा, बनेगी जज


हल्द्वानी:दिवाली से पहले शहर का रोशन हुआ है। शहर की बेटी ने UPSESJ में 101 रैंक लाकर दिया है। हल्द्वानी की सोनम गुप्ता की इस कामयाबी से लोगों इसे शहर को दिवाली का तोहफा बता रहे है। सोमन की इस कामयाबी ने एक बार फिर साबित किया की प्रदेश की लड़किया किसी से कम नहीं है। सोनम गुप्ता ने राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी आॅफ लाॅ पटियाला से बीए एलएलबी की पढ़ाई पूरी की और उसके बाद वह अपनी तैयारियों में लग गई। सोमन बचपन से ही पढ़ाई में अच्छी थी। उन्हें  लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरणा अपने घर से ही मिली। उनकी बड़ी बहन रेनू डाॅक्टर और दूसरी बहन श्वेता गुप्ता आईईएस हैं। सोमन ने अपनी स्कूलिंग  डीपीएस दिल्ली से की। उसके बाद साल 2010 में  काॅलम लाॅ एडमीशन टेस्ट क्लिर कर पटियाला लाॅ यूनिवर्सिटी में प्रवेश लिया लिया। सोमन के पिता सुभाष गुप्ता शहर के उद्योगपति है। उनकी सुभाष स्टोन कंपनी है। बेटी की कामयाबी के बाद सुभाष गुप्ता और उनकी धर्म पत्नी राधा देवी काफी खुश है। उन्होंने अपनी बेटी के परिश्रम के कामयाबी का श्रेय़ दिया। उन्होंने कहा कि हर माता-पिता को अपनी बेटी तो प्रोत्साहन करना चाहिए। बेटिया भी ईश्वर की देन है। वह कुछ भी कर सकती है। बेटिया लगातार हर क्षेत्र में अपनी कामयाबी का परचम लहरा रही है।हमारे समाज को बेटियों को उनकी शिक्षा का हक जरूर देना चाहिए।

 

फोटो सौजन्य- न्यूज़टुडेनेटवर्क

Join-WhatsApp-Group
To Top