Pithoragarh News

पिथौरागढ़ की सोनू खनका को फ्रांस में मिला ईस्ट मीट वेस्ट अवार्ड, आप भी दें बधाई


Pithoragarh news: Sonu Khanka: पहाड़ की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपने हुनर का लोहा मनवा रही है। पहाड़ की बेटियां अपने सपने को पूरा करने के लिए हर चुनौतियों से लड़कर अपने सपनों की उड़ान भर रही हैं। यहा की बेटियों ने हमेशा से ही शिक्षा के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया है। औक एक बार फिर बेटी के परिश्रम ने देवभूमि के साथ पूरे देश का नाम रोशन किया है। हम बात कर रहे हैं सोनू खनका की, जिन्हें फ्रांस के मार्सेल में आयोजित पांच दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस में ईस्ट मीट वेस्ट अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया है। ( Sonu Khanka received Award in france )

परिवार में खुशी का माहौल

बता दें कि मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के मड़मानले गांव की रहने वाली सोनू खनका को फ्रांस के मार्सेल में आयोजित पांच दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस में ईस्ट मीट वेस्ट अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया है। सोनू खनका ने अपनी इंटरमीडिएट तक की शिक्षा अपने गांव मड़मानले के ही स्कूल से प्राप्त की है। जिसके बाद उन्होंने लक्ष्मण सिंह महर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ से जंतु विज्ञान में एमएससी की डिग्री हासिल की और साथ ही जेआरएफ और यू सेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण की। वर्तमान में वह केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीडीआरआई) लखनऊ से डॉ. दिव्या सिंह के निर्देशन में लाइफ साइंस विषय में आस्टियोपोरेसिस एवं आर्थराइटिश के संबंध में शोध कार्य कर रही हैं। सोनी के पिता इंद्र खनका एक अध्यापक हैं वहीं उनकी मां राधा देवी एक कुशल गृहिणी हैं। बेटी की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है। सोनू की इस उपलब्धि पर हल्द्वानी लाइव की टीम की तरफ से उन्हें ढ़ेर सारी बधाई और शुभकामनाएं। ( Sonu khanka from pithoragarh received east meet west award in france )

Join-WhatsApp-Group

To Top