Dehradun News

देहरादून से नेपाल के लिए जल्द शुरू होगी एयर इंडिया की फ्लाइट, इतना होगा किराया


Dehradun news: Dehradun to Nepal Flight: उत्तराखंड से प्रतिदिन हजारों लोग नेपाल को जाते हैं। उत्तराखंड से नेपाल जाने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड से नेपाल जाना अब और भी आसान हो जाएगा क्योंकि राजधानी देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट से नेपाल के काठमांडू तक के लिए सीधी हवाई सेवा जल्द शुरू होने वाली है। इस हवाई सेवा के जरिए देहरादून और नेपाल के बीच की दूरी कम होगी जिससे यात्रियों को यात्रा करने में आसानी होगी। ( Dehradun to Nepal Flight )

इतना होगा किराया

बता दें देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट से नेपाल के काठमांडू तक सीधी हवाई सेवा के लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। जिसके चलते अब जल्द ही एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट शुरू करने वाली है। जिसका संचालन डीजीसीए की मंजूरी के बाद किया जाएगा। इसके लिए प्रति यात्री 2500 से 4000 रुपए तक किराया निर्धारित किया गया है। ( Soon Air Indida Express Flight will start from Dehradun to Nepal )

Join-WhatsApp-Group

कई कंपनियों ने आवेदन किया

दरअसल यूकाडा ने देहरादून से नेपाल के लिए हवाई सेवा शुरू करने के लिए टेंडर आमंत्रित किए थे। जिसमें कई कंपनियों ने आवेदन किया लेकिन एयर एक्सप्रेस लिमिटेड से 180 सीट क्षमता वाले विमान के लिए प्रति यात्री किराया 5500 दिया गया था। जिसके चलते सबसे कम रेट होने पर यूकाडा ने हवाई सेवा के लिए एयर इंडिया का चयन किया। जिसमें 25 प्रतिशत बुकिंग करने पर किराया ₹2500 प्रति यात्री रखा गया है वहीं शेष 25 प्रतिशत सीट का किराया ₹4000 निर्धारित किया गया है। ( Dehradun to Nepal )

To Top