Nainital-Haldwani News

उत्तराखंड को जल्द मिलेगी एक और वंदे भारत ट्रेन, काठगोदाम से दिल्ली के लिए हो सकता है संचालन


Kathgodam railway station: Vande Bharat Train: उत्तराखंड से प्रतिदिन लाखों की संख्या में यात्री रेल यात्रा करते हैं। भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए हमेशा से बड़े-बड़े कदम उठाता आया है। और एक बार फिर उत्तराखंड के लोगों के लिए रेलवे की तरफ से एक अच्छी खबर सामने आई है। काठगोदाम को जल्द ही नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिल सकती है। काठगोदाम से दिल्ली तक वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की एक बार फिर से उम्मीद जगी है। ( Vande Bharat train )

जल्द चलने की उम्मीद

बता दें उत्तराखंड के सांसद अजय भट्ट ने काठगोदाम से दिल्ली तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने के लिए रेल मंत्री से मुलाकात की थी। जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही वंदे भारत ट्रेन की सुविधा मिल सकती है। इसके लिए काठगोदाम के रेलवे अधिकारियों की ओर से रेलवे बोर्ड को ट्रेन की समय सारणी भेजी गई है। वहीं काठगोदाम स्टेशन की शन्टिंग लाइन को भी ठीक कर दिया गया है। जिसके चलते इस ट्रेन के जल्द ही चलने की उम्मीद है। ( Soon Kathgodam railway station will get New Vande Bharat train )

Join-WhatsApp-Group

मंजूरी मिलते ही चलेगी वंदे भारत

इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना काफी समय से लंबित है जिसके चलते रेलवे बोर्ड को पूर्व में प्रस्ताव भेजा गया है और मंजूरी मिलते ही वंदे भारत चल सकती है। जिसके चलते यह ट्रेन यात्रियों को सुविधाओं के साथ आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी।

To Top