Uttarakhand News

गर्व की बात, पेरिस ओलंपिक में खेलेंगे उत्तराखंड के तीन युवा


Uttarakhand news: Paris Olympics 2024: उत्तराखंड के युवा खेल के मैदान में बड़ी-बड़ी कामयाबी हासिल कर रहे हैं। विश्वस्तरीय प्रतियोगिताओं में भी राज्य के युवाओं ने अपना डंका बजाया है। युवा खिलाड़ियो ने अपनी मंजिल ही ऐसी रखी है जहां पर कामयाबी का मतलब है देश और विदेश में राज्य का नाम रोशन करना। और एक बार फिर उत्तराखंड के तीन खिलाड़ी 26 जुलाई से 11 अगस्त तक फ्रांस की राजधानी पेरिस में होने वाले ओलंपिक में अपने हुनर का लोहा मनवाने के लिए तैयार हैं। ( Paris Olympics 2024 )

उत्तराखंड के परमजीत बिष्ट और सूरज पंवार पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह दोनों खिलाड़ी 20 किलोमीटर वॉक रेस के लिए चुने गए हैं। तो वहीं अल्मोड़ा के रहने वाले लक्ष्य सेन पहले से ही देश का प्रतिनिधित्व बैडमिंटन में कर रहे हैं। ( Sooraj pawar, Lakshya sen, Paramjeet bisht qualifies for paris olympics 2024 )

Join-WhatsApp-Group

सूरज पंवार

टिहरी निवासी सूरज पंवार पैदल चाल मिक्स्ड मैराथन में देश का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे। कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके सूरज ने वर्ष 2018 में यूथ ओलंपिक में 5,000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था। सूरज यूथ ओलंपिक में ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं। इसके अलावा उन्होंने वर्ष 2017 में थाइलैंड में आयोजित एशियन एथलेटिक चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और वर्ष 2018 में इसी चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। वर्ष 2022 में मस्कट (ओमान) और स्पेन में सीनियर विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप और विश्व ग्रैंड प्रिक्स में भी सूरज ने हिस्सा लिया। ( Suraj pawar )

परमजीत बिष्ट

चमोली के परमजीत बिष्ट ने जापान में आयोजित एशियन वाक रेस चैंपियनशिप में नौवां स्थान प्राप्त कर पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया। परमजीत ने खेल प्रशिक्षक गोपाल बिष्ट के निर्देशन में वर्ष 2017 में वाक रेस की तैयारी शुरू की थी। स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया के अंडर-17 व अंडर-19 आयु वर्ग के रिकार्ड भी परमजीत के नाम हैं। खेलो इंडिया में भी परमजीत ने स्वर्ण पदक जीता था। परमजीत राजकीय इंटर कालेज बैरागना के पूर्व छात्र हैं। मौजूदा समय में परमजीत खेल कोटे से भारतीय नौसेना में सेवाएं दे रहे हैं। ( Paramjeet bisht )

लक्ष्य सेन

अल्मोड़ा के रहने वाले बैडमिंटन के स्टार खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने बर्मिंघम में कामनवेल्थ गेम्स-2022 में एकल वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। पेरिस ओलंपिक के लिए भी लक्ष्य ने टाप-16 में जगह बनाकर क्वालीफाई किया है। लक्ष्य के करियर पर नजर डाले तो उन्होंने 20 साल की उम्र में अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की थी। लक्ष्य सेन ने 2014 में स्विस जूनियर इंटरनेशनल जीता और फिर सुर्खियों में रहने लगे। वो फरवरी 2017 में जूनियर वर्ल्ड नंबर 1 बन गए थे। विश्व जूनियर चैंपियनशिप 2018 में लक्ष्य सेन ने कांस्य पदक जीता था। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में लक्ष्य सेन ने गोल्ड को अपने नाम किया था। लक्ष्य के नाम कई मेडल है और अब सभी को उम्मीद है कि ये स्टार खिलाड़ी ओलंपिक में भी कमाल करेगा। ( Lakshya sen )

To Top