
WTC Final 2025 : दक्षिण अफ्रीका ने एडेन मार्करम की शतकीय पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का खिताब जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 282 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम ने पांच विकेट पर 285 रन बनाकर पूरा कर लिया। यह दक्षिण अफ्रीका का टेस्ट क्रिकेट में तीसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज है।
इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका पहली बार WTC का खिताब जीतने वाली टीम बनी है। वहीं गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया खिताब बचाने में नाकाम रहा।
दक्षिण अफ्रीका ने 27 साल का ICC खिताबी सूखा खत्म किया है। टीम ने आखिरी बार 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी (तब नॉकआउट ट्रॉफी) जीती थी। कप्तान तेम्बा बावुमा और एडेन मार्करम की जोरदार बल्लेबाजी ने जीत में अहम भूमिका निभाई। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 147 रन की साझेदारी की।
यह लॉर्ड्स मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में पांचवीं बार है जब कोई टीम 200 से ज्यादा रन का सफल रन चेज पूरा कर पाई है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 212 रन बनाए। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 138 रन पर खत्म हो गई, जिससे ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों की बढ़त मिली। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 207 रन बनाकर कुल 281 रनों की बढ़त बना ली।
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में शुरुआत में दो विकेट जल्दी खो दिए, लेकिन एडेन मार्करम और तेम्बा बावुमा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। बावुमा ने 66 रन बनाए, जबकि मार्करम ने 136 रन की शानदार पारी खेली।
मार्करम को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के अंत में डेविड बेडिंगहम और काइल वेरेने ने टीम को जीत दिलाई।
इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तीसरी विजेता टीम बन गई है। इससे पहले न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने यह खिताब जीता था।
दक्षिण अफ्रीका ने 27 साल बाद ICC ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचा है।

