
Uttarakhand: Train: रेलवे प्रशासन उत्तराखंडवासियों के लिए एक बेहद सुखद खबर लेकर आया है। अब दक्षिण भारत की धार्मिक यात्रा करना और भी आसान होने जा रहा है। अगस्त माह में भारतीय रेलवे “भारत गौरव पर्यटन ट्रेन” के माध्यम से श्रद्धालुओं को तिरुपति बालाजी सहित दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों की यात्रा का सुनहरा अवसर प्रदान करने जा रहा है। यह विशेष ट्रेन 29 अगस्त को योगनगरी ऋषिकेश से रवाना होगी और 9 सितंबर तक धार्मिक स्थलों की यात्रा कराएगी।
इस ट्रेन की खास बात यह है कि इसमें हरिद्वार और ऋषिकेश के अलावा मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम और मानिकपुर जैसे स्टेशनों से भी यात्री सवार हो सकेंगे। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थस्थलों का दर्शन करने का अवसर मिलेगा और वह भी सुविधाजनक एवं सुरक्षित ट्रेन यात्रा के माध्यम से।
इस धार्मिक यात्रा की बुकिंग आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध है। इच्छुक यात्री समय रहते अपनी सीट आरक्षित कर सकते हैं और एक अविस्मरणीय आध्यात्मिक अनुभव का हिस्सा बन सकते हैं। रेलवे की यह पहल निश्चित रूप से उन श्रद्धालुओं के लिए राहत लेकर आई है जो वर्षों से दक्षिण भारत के तीर्थों की यात्रा की योजना बना रहे थे।






