Uttarakhand News

क्या उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों के आएंगे अच्छे दिन? बच्चों को रसगुल्ले भी मिलेंगे


देहरादून: प्रदेश में शासन प्रशासन का सारा ध्यान सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या को बढ़ाने पर है। सरकार से लेकर अधिकारियों तक, हर कोई इसी कड़ी में मेहनत मशक्कत कर रहा है। इसी क्रम में 11 अप्रैल को प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में स्वादिष्ट भोजन भी परोसा जाएगा। बच्चों को रसगुल्ले, हलवा, खीर, जूस, फल आदि परोसे जाएंगे।

बता दें कि सरकारी स्कूलों में लगातार कम हो रही संख्या को रोकने और सरकारी स्कूलों के प्रति लोगों के विश्वास को बढ़ाने की दृष्टि से 11 अप्रैल को प्रदेश के सभी स्कूलों में प्रवेशोत्सव मनाया जाना है। विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने इस संबंध में प्रदेश के सभी मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर दिया है।

Join-WhatsApp-Group

शिक्षा महानिदेशक के अनुसार शादी बरात, जन्मदिन, राष्ट्रीय एवं स्थानीय पर्व की तरह ही पर इस साल विद्यालयों में विशेष भोजन की व्यवस्था होगी। पिछले वर्ष विद्यालयों में प्रवेशोत्सव में उत्साह दिखा था। उसे कायम रखने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। 11 अप्रैल के बाद स्कूलों से विद्यार्थियों की उपस्थिति के संबंध में रिपोर्ट भी मांगी जाएगी। बता दें कि विशेष भोज प्राथमिक, माध्यमिक, जूनियर हाईस्कूल और राजकीय इंटर कालेज सभी में आयोजित किए जाएंगे।

To Top