
Lalkuan Train News: त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने झांसी से लालकुआं के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व के अवसर पर विशेष रूप से चलाई जाएगी।
ट्रेन का संचालन इस प्रकार होगा
गाड़ी संख्या 04181 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी–लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल झांसी से 23 सितम्बर से 03 नवम्बर 2025 तक हर मंगलवार को कुल 7 फेरों में चलाई जाएगी। वहीं, वापसी में 04182 लालकुआं–झांसी साप्ताहिक स्पेशल लालकुआं से 24 सितम्बर से 04 नवम्बर 2025 तक हर बुधवार को 7 फेरों में संचालित होगी।
प्रमुख ठहराव एवं समय
झांसी से प्रस्थान रात 20:15 बजे होगा, जबकि ट्रेन अगले दिन सुबह 09:35 बजे लालकुआं पहुँचेगी।
वापसी में लालकुआं से ट्रेन बुधवार को 12:20 बजे चलेगी और अगले दिन तड़के 02:05 बजे झांसी पहुँचेगी।
रास्ते में ट्रेन दतिया, ग्वालियर, मुरैना, धौलपुर, आगरा कैंट, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, बदायूँ, बरेली, इज्जतनगर, बहेड़ी और किच्छा स्टेशनों पर रुकेगी। इस स्पेशल ट्रेन में कुल 21 डिब्बे होंगे, जिनमें 02 एसएलआरडी, 08 जनरल, 08 स्लीपर, 02 एसी थर्ड और 01 एसी सेकेंड क्लास कोच शामिल रहेंगे।






