Uttarakhand News

उत्तराखंड वासियों के लिए Good News, टनकपुर से राजस्थान के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन


Uttarakhand news: उत्तराखंड से प्रतिदिन लाखों की संख्या में यात्री रेल यात्रा करते हैं। भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए हमेशा से बड़े-बड़े कदम उठाता आया है। और एक बार फिर उत्तराखंड के लोगों के लिए रेलवे की तरफ से एक अच्छी खबर सामने आई है। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 05097/05098 टनकपुर-मदार जंक्शन-टनकपुर विशेष गाड़ी का संचालन टनकपुर से 30 सितंबर से 29 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को तथा दौराई से 01 अक्टूबर से 30 नवम्बर, 2024 प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को 27 फेरों के लिये किया जायेगा। ( Railway News Updates )

यह है ट्रेन का रूट

05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी 30 सितंबर से 29 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को टनकपुर से 18.25 बजे प्रस्थान कर खटीमा से 18.55 बजे, पीलीभीत से 19.45 बजे, भोजीपुरा से 20.27 बजे, इज्जतनगर से 20.42 बजे, बरेली सिटी से 21.10 बजे, बरेली जंक्शन से 21.30 बजे, चन्दौसी से 23.30 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.45 बजे, गाजियाबाद से 03.20 बजे, दिल्ली से 04.40 बजे, दिल्ली कैण्ट से 05.17 बजे, गुड़गांव से 05.35 बजे, रेवाड़ी से 06.47 बजे, नारनौल से 07.58 बजे, नीम का थाना से 08.56 बजे, श्री माधोपुर से 09.25 बजे, रिंगस से 09.40 बजे, फुलेरा जंक्शन से 11.35 बजे, किशनगढ़ से 12.22 बजे तथा अजमेर से 13.20 बजे निकल कर दौराई 13.40 बजे पहुंचेगी। ( Special train from Tanakpur )

Join-WhatsApp-Group

वापसी यात्रा में 05098 दौराई-टनकपुर विशेष गाड़ी 01 अक्टूबर से 30 नवम्बर,2024 तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को दौराई से 16.05 बजे प्रस्थान कर अजमेर से 16.35 बजे, किशनगढ़ से 17.07 बजे, फुलेरा जंक्शन से 18.00 बजे, रिंगस से 18.55 बजे, श्री माधोपुर से 19.07 बजे, नीम का थाना से 19.47 बजे, नारनौल से 20.37 बजे, रेवाड़ी से 22.05 बजे, गुड़गांव से 22.32 बजे, दिल्ली कैण्ट से 22.52 बजे, दूसरे दिन दिल्ली से 00.35 बजे, गाजियाबाद से 01.27 बजे, मुरादाबाद से 04.10 बजे, चन्दौसी से 05.15 बजे, बरेली जंक्शन से 06.30 बजे, बरेली सिटी से 06.45 बजे, इज्जतनगर से 07.05 बजे, भोजीपुरा से 07.20 बजे, पीलीभीत से 08.05 बजे तथा खटीमा से 09.00 बजे छूटकर टनकपुर 09.35 बजे पहुंचेगी।

18 कोच लगाये जायेंगे

इस गाड़ी में एस.एल.आर./एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे। जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और उनकी यात्रा सुगम रहे।

To Top