देहरादून: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान दो प्रमुख स्नान पर्व बाकी हैं, जिनमें 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि स्नान पर्व शामिल हैं। इन पर्वों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनें संचालित करने का निर्णय लिया है।
रेलवे द्वारा 29 स्पेशल ट्रेनें संचालित की जाएंगी
रेलवे महाकुंभ के इन पर्वों के दौरान यात्रियों को सहज आवागमन के लिए कुल 29 स्पेशल ट्रेनें संचालित करेगा। ये ट्रेनें मुरादाबाद मंडल के रेलवे स्टेशनों से गुजरेंगी, जिससे यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके।
देहरादून से फाफामऊ तक कुंभ स्पेशल ट्रेन
स्पेशल ट्रेन का संचालन देहरादून से हरिद्वार होते हुए प्रयागराज के फाफामऊ स्टेशन तक किया जाएगा। यह ट्रेन 8 से 25 फरवरी के बीच चार-चार फेरे दोनों रेलवे स्टेशनों के बीच लगाए जाएंगे। इस ट्रेन में कुल चार फेरे होंगे, जो देहरादून और फाफामऊ के बीच संचालित होंगे।
स्पेशल ट्रेनों के संचालन की तारीखें और मार्ग
- 04316 देहरादून-फाफामऊ स्पेशल ट्रेन: यह ट्रेन देहरादून से 9, 15, 16 और 23 फरवरी को चलेगी।
- 04315 फाफामऊ-देहरादून स्पेशल ट्रेन: यह ट्रेन फाफामऊ से 10, 16, 17 और 24 फरवरी को चलेगी।
इन ट्रेनों का मार्ग हरिद्वार, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली और लखनऊ से होकर गुजरता है, जिससे यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को आसानी से महाकुंभ स्थल तक पहुंचने में मदद मिलेगी।
बठिंडा-फाफामऊ स्पेशल ट्रेनें
इसके अलावा, रेलवे ने 04526 बठिंडा-फाफामऊ स्पेशल ट्रेन और 04525 फाफामऊ- बठिंडा स्पेशल ट्रेन भी चलाई है।
- 04526 बठिंडा-फाफामऊ: यह ट्रेन 8, 18 और 22 फरवरी को संचालित होगी।
- 04525 फाफामऊ-बठिंडा: यह ट्रेन 9, 19 और 23 फरवरी को चलेगी।
इन विशेष ट्रेनों का संचालन महाकुंभ स्नान पर्वों के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
