Purnagiri Mela 2025: उत्तराखंड के चंपावत जिले के टनकपुर स्थित पूर्णागिरि धाम में भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा और अत्यधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दो नई मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है।

टनकपुर-बरेली जंक्शन-टनकपुर मेला स्पेशल ट्रेन (05307/05308)
रेलवे द्वारा 05307 टनकपुर-बरेली जंक्शन मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन 19 मार्च से 29 जून तक किया जाएगा। वहीं, 05308 बरेली जंक्शन-टनकपुर मेला स्पेशल ट्रेन 20 मार्च से 30 जून तक प्रतिदिन चलेगी।
ट्रेन 05307 टनकपुर-बरेली जं. टाइमिंग:
टनकपुर: रात 21:30 बजे
खटीमा: 22:03 बजे
मझोला पकड़िया: 22:15 बजे
पीलीभीत: 23:00 बजे
शाही: 23:17 बजे
बिजौरिया: 23:26 बजे
सेंथल: 23:35 बजे
भोजीपुरा: 23:52 बजे
इज्जतनगर: 00:13 बजे
बरेली सिटी: 00:31 बजे
बरेली जं.: 00:55 बजे
ट्रेन 05308 बरेली जं.-टनकपुर टाइमिंग:
बरेली जं.: रात 02:05 बजे
बरेली सिटी: 02:22 बजे
इज्जतनगर: 02:40 बजे
भोजीपुरा: 02:57 बजे
सेंथल: 03:15 बजे
बिजौरिया: 03:25 बजे
शाही: 03:38 बजे
पीलीभीत: 04:00 बजे
मझोला पकड़िया: 04:28 बजे
खटीमा: 05:04 बजे
टनकपुर: 05:45 बजे
पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत मेला स्पेशल ट्रेन (05309/05310)
इस स्पेशल ट्रेन का संचालन 19 मार्च से 30 जून तक किया जाएगा।
ट्रेन 05309 पीलीभीत-टनकपुर टाइमिंग:
पीलीभीत: रात 21:10 बजे
खटीमा: 22:00 बजे
टनकपुर: 22:40 बजे
ट्रेन 05310 टनकपुर-पीलीभीत टाइमिंग:
टनकपुर: रात 23:45 बजे
खटीमा: 00:16 बजे
पीलीभीत: 01:15 बजे
पीलीभीत-टनकपुर पैसेंजर ट्रेन (55323) का नया समय
इस ट्रेन का संचालन भी 19 मार्च से 30 जून तक किया जाएगा।
टाइमिंग:
पीलीभीत: 15:10 बजे
न्योरिया हुसैनपुर: 15:31 बजे
मझोला पकड़िया: 15:42 बजे
खटीमा: 16:12 बजे
चकरपुर हाल्ट: 16:20 बजे
बनवसा: 16:37 बजे
टनकपुर: 17:00 बजे
रेलवे द्वारा इन ट्रेनों के संचालन से पूर्णागिरि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी और सफर सुगम होगा।
