हल्द्वानी: शहर व आसपास में रहने वाले यात्रियों के लिए फिर से खुशखबरी सामने आई है। अब हवाई यात्रा करने वालों को एक नहीं कई फ्लाइटों से दिल्ली जाने का ऑप्शन मिलेगा। दरअसल स्पाइस जेट द्वारा पंतनगर-दिल्ली के बीच हवाई सेवा शुरू की जा रही है। आठ अप्रैल से शुरू होने वाली इस सेवा के लिए फाइनल शेड्यूल बन गया है और ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। बता दें कि कंपनी इस मार्ग पर एटीआर-78 (78 सीटर) विमान का संचालन करेगी।
गौरतलब है कि इंडिगो ने बीते दिनों ही पंतनगर-दिल्ली-देहरादून के लिए हवाई सेवा शुरू की है। इंडिगो ने 72 सीटर विमान से ये सेवा शुरू की है। अब इसी दिशा में स्पाइस जेट ने भी कदम उठाया है। बता दें कि स्पाइस जेट ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को इसका शेड्यूल सौंप दिया है। स्पाइस जेट की सीईओ शिल्पा भाटिया की ओर से अधिकृत ऑफलाइन सेल्स पैन इंडिया के मैनेजर ने जानकारी दी।
मैनेजकर संजय श्रीवास्तव ने बताया कि यह सेवा आठ अप्रैल से शुरू की जा रही है। इस हवाई सेवा का किराया प्रति व्यक्ति तीन हजार रुपए के करीब होगा। मंगलवार को ऑनलाइन बुकिंग के दौरान किराया 3016 रुपए देखा गया था। बता दें कि यह विशेष दिनों में थोड़ा बहुत घट बढ़ सकता है। निदेशक पंतनगर एयरपोर्ट राजीव पुनेठा ने बताया कि स्पाइस जेट का फाइनल शेड्यूल मुझे तो अभी तक नहीं मिला है लेकिन आठ अप्रैल से सेवा शुरू हो रही है। एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट का साइट ऑफिस भी खोल दिया गया है।
ये होगा शेड्यूल
- दिल्ली से प्रस्थान – 12:15 बजे
- पंतनगर एयरपोर्ट पर आगमन – 13:15 बजे
- पंतनगर से प्रस्थान – 13:45 बजे
- दिल्ली एयरपोर्ट पर आगमन – 14:45 बजे