Nainital-Haldwani News

SRS कप के चौथे दिन बल्लेबाजी में रक्षित और गेंदबाजी में कृष ने किया कमाल


हल्द्वानीः पंडित संत राम शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट ( ABM स्कूल फतेहपुर) के चौथे दिन तीन मुकाबले खेले गए । दिन का पहला मुकाबला अंडर-12 वर्ग में हिमालयन क्रिकेट एकेडमी बी और हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी ए के बीच खेला गया। इस मुकाबले में हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी ए ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमालयन क्रिकेट एकेडमी बी ने 92 रन बनाए। हिमालयन क्रिकेट एकेडमी बी की ओर से बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा प्रियांशु ने 25 और चैतन्य ने 15 रन बनाए। वहीं एचसीए ए ओर से आदित्य ने 2 विकेट अपने नाम किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एचसीए ए ने आसानी से मुकाबले को अपने नाम कर लिया। एचसीए ए की ओर से बल्लेबाजी में लक्ष्य गोयल 31 और लक्ष्य न्याल ने 22 रन बनाए। वहीं स्लोक ने 2 विकेट हासिल किए।

दिन का दूसरा मुकाबला अंडर-12 हिमालयन क्रिकेट एकेडमी और हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी बी के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हिमालयन क्रिकेट एकेडमी ने 196न बनाए। जवाब में हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी की टीम 44 रनों पर ढेर हो गई और मुकाबला 152 रनों से हिमालयन के पक्ष में रहा। हिमालयन की ओर से बल्लेबाजी में रक्षित डालाकोटी ने 118 रनों की शानदार पारी खेली। वही तनुज ने 40 रनों का योगदान दिया।

Join-WhatsApp-Group

दिन का तीसरा मुकाबला अंडर-16 वर्ग में नरसिंह क्रिकेट एकेडमी और हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी बी के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी ने 50 रन बनाए। लक्ष्य को नरसिंह क्रिकेट की टीम ने 7 विकेट शेष रहते प्राप्त कर लिया। हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी की ओर से सबसे ज्यादा मोहित ने 23 रन बनाए। वहीं नरसिंह की ओर से कृष ने 5 विकेट अपनी झोली में डाले।

To Top